तकनीकी युग में ब्लॉक चैन प्रौद्योगिकी का विशेष महत्व: प्रो. सचदेवा

ब्लॉकचैन
Mar 12, 2024

कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कमेटी रूम में सोमवार को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने युश एक्सीलेंस टेक्नोलॉजीज प्रा. लिमिटेड, दिल्ली के साथ एक समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किए गए। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा की उपस्थिति में कुलसचिव डॉ.

कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कमेटी रूम में सोमवार को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने युश एक्सीलेंस टेक्नोलॉजीज प्रा. लिमिटेड, दिल्ली के साथ एक समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किए गए। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा की उपस्थिति में कुलसचिव डॉ. संजीव शर्मा और युशु एक्सीलेंस टेक्नोलॉजीज प्रा. लिमिटेड के सीईओ डॉ. अमित दुआ ने समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किए।

 
कुरुक्षेत्र। केयू समझौता पत्र दिखाते केयू कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा वअन्य। - फोटो : Kurukshetra
 
 
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने कहा कि तकनीकी युग में ब्लॉकचैन प्रौद्योगिकी का विशेष महत्व है। इस समझौते के तहत केयू के आईआईएचएस के विद्यार्थियों को ब्लॉकचेन प्रौद्योगिकी की अवधारणाओं व सॉफ्टवेयर विकसित करने संबंधी कार्यों में सहयोग मिलेगा। इस समझौते द्वारा युशु कंपनी के इंजीनियरों, प्रशिक्षकों, डेवलपर्स आदि के माध्यम से आईआईएचएस के छात्रों के लिए इंटर्नशिप कार्यक्रम, प्रशिक्षण सत्र, कार्यशालाएं, सेमिनार, व्यावहारिक कार्यों की श्रृंखला आदि आयोजित की जाएगी, जिसके तहत कुवि के इंस्टीट्यूट ऑफ इंटीग्रेटिड एंड ऑनर्स स्टडीज के विद्यार्थियों को तकनीकी क्षेत्र के साथ-साथ उद्योग के क्षेत्र में इंटर्नशिप, प्रोजेक्ट, शोध व नवाचार के अवसर मिलेंगे।
यह एमओयू प्रौद्योगिकी क्षेत्र, बैंकिंग एवं बीमा सहित अन्य क्षेत्रों की तकनीकी समस्याओं का समाधान करने में मील का पत्थर साबित होगा। कुलपति ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में भी मुख्य रूप से युवाओं में स्किल डेवलपमेंट, इंटर्नशिप के माध्यम से रोजगार परक शिक्षा देने की बात कही गई है। कुलसचिव डॉ. संजीव शर्मा ने कहा कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय द्वारा रोजगार सृजन केंद्र, एंटरप्रेन्योरशिप, इन्क्यूबेशन सेंटर तथा प्रसिद्ध कंपनियों के साथ एमओयू के माध्यम से विद्यार्थियों में विशिष्ट कौशल विकसित कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाकर राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए सक्षम बनाने का कार्य कर रहा है।
युशु एक्सीलेंस टेक्नोलॉजीज प्रा. लिमिटेड के सीईओ डॉ. अमित दुआ ने कहा कि इस समझौते के तहत कंपनी के इंजीनियरों, प्रशिक्षकों, डेवलपर्स द्वारा विद्यार्थियों के लिए इंटर्नशिप कार्यक्रम, प्रशिक्षण सत्र, कार्यशालाएं, सेमिनार, व्यावहारिक कार्यों की श्रृंखला, व्याख्यान आयोजित करवाएं जाएंगे जिसके अनुसार ही पाठ्यक्रम तैयार किया जाएगा। इस अवसर पर डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. मंजूला चौधरी, प्रो. प्रदीप कुमार, प्रो. अनीता दुआ, प्राचार्य प्रो. संजीव गुप्ता, प्रो. राकेश कुमार, प्रो. अश्वनी मित्तल, उपनिदेशक डॉ. दीपक राय बब्बर, डॉ. प्रदीप मलिक, प्लेसमेंट सेल ऑफिसर डॉ. मोहिन्द्र सिंह सहित कंपनी के तकनीकी सदस्य मौजूद रहे।