Stock Market Today: सेंसेक्स के शेयरों में, मारुति, सन फार्मा, अदाणी पोर्ट्स, अल्टाटेक सीमेंट, टाटा मोटर्स, टेक महिंद्रा, एम एंड एम और जेएसडब्ल्यू स्टील टॉप गेनर्स थे.
Stock Market News Updates: निफ्टी पर मारुति सुजुकी,श्रीराम फाइनेंस,अपोलो हॉस्पिटल्स,कोल इंडिया,डॉ रेड्डीज लैब्स टॉप गेनर्स हैं.
नई दिल्ली:
Share Market Today:आज 2 दिसंबर को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत सपाट रही है. प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स 0.074% की मामूली गिरावट के साथ 79,743.87 पर और निफ्टी 0.040% की मामूली बढ़त के साथ 24,140.85 पर खुला है. सुबह 9:15 बजे सेंसेक्स 341.51 अंक 0.43% की गिरावट के साथ 79,461.28 पर और निफ्टी 84.95 अंक 0.35% की गिरावट के साथ 24,046.15 पर कारोबार कर रहा था.
सुबह 11 बजे तक सेंसेक्स 109.03 अंक (0.14%) की गिरावट के साथ 79,693.76 पर और निफ्टी 12.00 अंक (0.050%) की गिरावट के साथ 24,119.10 पर कारोबार कर रहा है.
बता दें किअदाणी ग्रुप द्वारा रद्द किए गए डॉलर बॉन्ड को फिर से शुरू करने पर योजना की खबर से कंपनी के शेयर में जोरदार तेजी. कंपनी फरवरी तक बैंक या प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए $50 करोड़ जुटाने की योजना भी बना रही है.इसके अलावा अदाणी पोर्ट का शेयर9:43 बजे के करीब14.95 अंक यानी 1.26% की तेजी के साथ1,205.00 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं.
निफ्टी पर मारुति सुजुकी,डॉ रेड्डीज लैब्स टॉप गेनर्स रहे,जबकि ब्रिटानिया,एचयूएल,ओएनजीसी,टीसीएस टॉप लूजर्स में शामिल रहे.
(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited,an Adani Group Company.)