अदाणी ग्रीन के प्रोमोटर ने 209 करोड़ रुपये के वारंट को इक्विटी में बदला, बोर्ड ने दी मंजूरी, शेयरों में उछाल

May 21, 2025

अदाणी ग्रीन एनर्जी का शेयर (Adani Green Energy shares) आज के शुरुआती कारोबार में सुबह 10 बजे के करीब 1.34% की तेजी के साथ 997.10 रुपये पर ट्रेड कर रहा था.

जनवरी 2024 में Adani Green Energy ने Ardour को 6.3 करोड़ कनवर्टिबल वारंट आवंटित किए थे.

नई दिल्ली:

अदाणी ग्रीन एनर्जी के प्रोमोटर Ardour Investment Holding Ltd ने करीब 19 लाख वारंट को इक्विटी शेयर में बदल दिया है. इन शेयरों की कुल कीमत 209 करोड़ रुपये है. इसी के साथ कंपनी में प्रोमोटर ग्रुप की हिस्सेदारी 61.56% से बढ़कर 61.60% हो गई है. कंपनी ने मंगलवार को स्टॉक एक्सचेंज को ये जानकारी दी.

6.3 करोड़ कनवर्टिबल वारंट

जनवरी 2024 में अदाणी ग्रीन ने Ardour को 6.3 करोड़ कनवर्टिबल वारंट आवंटित किए थे. ये वारंट प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए फंड जुटाने के लिए दिए गए थे. प्रति वारंट की वैल्‍यू 1,480.75 रुपये थी. पहले चरण में 370.19 रुपये/वारंट के दर से राशि मिली.

अब Ardour ने इनमें से 18,84,671 वारंट को ₹10 के फेस वैल्यू वाले शेयरों में बदल दिया है. इसके लिए कंपनी को बाकी राशि ₹1,110.56/वारंट (कुल कीमत का 75%) मिली है.

कंपनी बोर्ड ने दी मंजूरी

कंपनी के बोर्ड ने इन शेयरों के आवंटन को मंजूरी दे दी है. ये नए शेयर पुराने शेयरों की तरह ही डिविडेंड और वोटिंग जैसे सभी अधिकारों के साथ आएंगे. Ardour को अब भी करीब 3.55 करोड़ वारंट को कनवर्ट करने का विकल्प है,जिसकी अंतिम तारीख 24 जुलाई 2025 है.

अदाणी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में तेजी

इस घोषणा के बाद आज के शुरुआती कारोबर में अदाणी ग्रीन एनर्जी का शेयर सुबह 10 बजे के करीब 1.34% की तेजी के साथ 997.10 रुपये पर ट्रेड कर रहा था.

(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited,an Adani Group Company.)

अनुशंसा करना

लाखों सपने लेकर US गई थी नीलम, हादसे ने बदल दिया सबकुछ, आखिर 14 फरवरी को हुआ क्या था

अमेरिकी न्यायाधीश ने डोनाल्ड ट्रम्प के संघीय कर्मचारियों की सामूहिक बर्खास्तगी पर लगाई रोक

कुल्लू में सैलाब, किन्नौर में बर्फ, उत्तराखंड में टूटा ग्लेशियर, मुंबई में लू... कुदरत के ये अजब-गजब रंग देखे क्या?

ऊर्जा मंत्रियों के साथ CM फडणवीस की बैठक, बिजली क्षेत्र के लिए कम ब्याज पर कर्ज उपलब्ध कराने पर चर्चा

वित्त सचिव तुहिन कांता पांडे को नियुक्त किया अगला SEBI प्रमुख , बुच की जगह संभालेंगे जिम्मेदारी

चैंपियंस ट्राफी में भारत की पाकिस्तान पर धमाकेदार जीत, गृह मंत्री अमित शाह समेत कई हस्तियों ने दी बधाई