समूह की फ़्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइज़ेज़ (Adani Enterprises) की एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में गौतम अदाणी ने शेयरधारकों से कहा कि वित्तवर्ष 2023-24 में हमने 45 प्रतिशत की वृद्धि के साथ अब तक का सबसे अधिक ₹82,917 करोड़ (करीब 10 अरब डॉलर) का EBITDA हासिल किया है, जिसके कारण हमारा टैक्स के बाद मुनाफ़ा सालाना आधार पर 71 प्रतिशत बढ़कर ₹40,129 करोड़ हो गया है.
अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी ने बताया,"शानदार प्रदर्शन के कारण अदाणी ग्रुप की लिक्विडिटी ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई है..."
अहमदाबाद:
अदाणी ग्रुप (Adani Group) के चेयरमैन गौतम अदाणी (Gautam Adani) ने सोमवार को कहा कि अपने इतिहास में सबसे दमदार नतीजे,मज़बूत कैश पोज़ीशन और सबसे कम डेट रेश्यो के साथ ग्रुप के पोर्टफ़ोलियो का रास्ता बड़ी उपलब्धियों के वादों के साथ रोशन है. बता दें,अदाणी ग्रुप का प्रदर्शन वित्तवर्ष 2023-24 में बेहद शानदार रहा है.
समूह की फ़्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइज़ेज़ (Adani Enterprises) की एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में गौतम अदाणी ने शेयरधारकों से कहा कि वित्तवर्ष 2023-24 में हमने 45 प्रतिशत की वृद्धि के साथ अब तक का सबसे अधिक ₹82,917 करोड़ (करीब 10 अरब डॉलर) का EBITDA हासिल किया है,जिसके कारण हमारा टैक्स के बाद मुनाफ़ा सालाना आधार पर 71 प्रतिशत बढ़कर ₹40,129 करोड़ हो गया है. वहीं,हमारा Debt to EBITDA 2.2 गुना पर आ गया है,जो पहले 3.3 गुना पर था.
ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (AEL) के लिए भी यह वर्ष काफी शानदार रहा है.
गौतम अदाणी ने शेयरधारकों से कहा कि हमारे एयरपोर्ट्स पर यात्रियों की संख्या की वृद्धि दर दोहरे अंक में है और यह 8.86 करोड़ पहुंच गई है। साथ ही हमें यह भी सौभाग्य मिला कि लखनऊ अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अत्याधुनिक टर्मिनल 3 का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया।
रिन्यूएबल एनर्जी में अदाणी ग्रीन एनर्जी की ओर से वित्तवर्ष 2029-30 के लिए अपना लक्ष्य बढ़ाकर 50 गीगावॉट कर दिया,जो पहले 45 गीगावॉट था. इस साल कंपनी ने 2.8 गीगावॉट की क्षमता जोड़ी है,जो भारत में जोड़ी गई कुल अतिरिक्त क्षमता का 15 प्रतिशत है.
गौतम अदाणी ने आगे कहा कि दुनिया के सबसे बड़े रिन्यूएबल एनर्जी प्लांट खावड़ा में 12 महीनों में पहले दो गीगावॉट का परिचालन शुरू हो गया है,जो ग्रुप की क्षमताओं को दर्शाता है.
इसके अलावा ACC और अंबुजा सीमेंट का अधिग्रहण करने के साथ कंपनी ने उत्पादन क्षमता को 67.5 MTPA से बढ़ाकर 79 MTPA कर दिया है. वहीं,अधिग्रहण के बाद से प्रति टन EBITDA दोगुना हो गया है.
ग्रुप की मीडिया कंपनी NDTV भी अच्छा कर रही है. डिजिटल के साथ-साथ कंपनी की रीजनल पहुंच बढ़ी है. इसके ग्लोबल डिजिटल ट्रैफिक में 39 प्रतिशत की बढ़त हुई है. गौतम अदाणी ने कहा कि प्रोग्राम की क्वालिटी को ध्यान में रखते हुए हमने अगली पीढ़ी के डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर में निवेश किया है. इसके साथ मुंबई और दिल्ली NCR में नई सुविधाओं को जोड़ा है.
(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited,an Adani Group Company.)