काफी देर तक ढूंढने के बाद और आसपास पता करने के बाद भी समर शेख का कहीं कुछ पता नहीं चला. इसके बाद मदद के लिए गली की बेकरी में लगा सीसीटीवी फुटेज देखा गया.
महाराषट्र के अहमदनगर के मुकुंदनगर इलाके में हौदी में गिरने के कारण 4 साल के बच्चे की मौत हो गई है. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जानकारी के मुताबिक रविवार शाम को 6 बजे समर शेख गली में खेल रहा था और उस वक्त वह हौदी के ढक्कन पर खड़ा था लेकिन ढक्कन के कमजोर होने के कारण वह हौदी में गिर पड़ा. शाम को 6 बजे से गया हुआ बच्चा जब काफी देर तक घर नहीं आया तो उसके परिजन उसे ढूंढने निकले.
काफी देर तक ढूंढने के बाद और आसपास पता करने के बाद भी समर शेख का कहीं कुछ पता नहीं चला. इसके बाद मदद के लिए गली की बेकरी में लगा सीसीटीवी फुटेज देखा गया. इसे देखने के बाद परिजनों को उनके बेटे को हौदी में गिरने की जानकारी मिली.
इस पर बच्चे के परिजनों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी और रात में करीब 10 बजे सम को हौदी में से बाहर निकाला गया था लेकिन तब तक बेचारे बच्चे की मौत हो गई थी.