Kolkata Protest Today: "नबन्ना अभिजन" को लेकर टीएसी ने बीजेपी पर हमला बोला है. वहीं बीजेपी का दावा है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी खुद को बचाने के लिए पुलिस का सहारा ले रही हैं.
Kolkata Rape-Murder: कोलकाता में आज छात्रों का विरोध-मार्च.
दिल्ली:
कोलकाता के आरजी कर मामले में पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए हजारों छात्र 'नबन्ना मार्च' के तहत सचिवालय भवन के घेराव करने निकले,तो कोलकाता पुलिस ने उन्हें खदेड़ने के लिए आंसू गैस के गोले दागे... छात्र इतने पर भी पीछे नहीं हटे तो उन पर तेज पानी की बौछार की गई. ये दृश्य देखकर ऐसा लगा कि कोलकाता की सड़कों पर छात्रों और पुलिस के बीच कोई संग्राम छिड़ गया है. पुलिस ने सचिवालय के आसपास सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए हैं. सचिवालय जाने वाली सड़कों पर बैरिकेड्स की दीवारें खड़ी कर दी गई हैं.
इससे पहले नबन्ना प्रोटेस्ट के लिए निकले छात्रों ने पुलिस की बैरिकेडिंग को लगभग तोड़ ही दिया था. इस के बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया है. बताया जा रहा है कि प्रदर्शनकारी छात्रों की ओर से इस दौरान पत्थरबाजी भी हुई है. पुलिस छात्रों से कहा कि उनका प्रदर्शन गैरकानूनी है. पुलिस सचिवालय के आसपास ड्रोन से भी निगरानी कर रही है.
ये भी पढ़ें-डॉक्टर बेटी को इंसाफ के लिए ममता के खिलाफ छात्रों का बड़ा मार्च,4 हजार पुलिसकर्मी तैनात
बता दें कि नबन्ना राज्य का सचिवालय है,यही से पश्चिम बंगाल सरकार संचालित होती है. नबन्ना में ही ममता बनर्जी समेत अन्य शीर्ष मंत्रियों और अधिकारियों के कार्यालय हैं.
#WATCH पश्चिम बंगाल: कोलकाता के हेस्टिंग्स में फोर्ट विलियम के पीछे के चेक गेटों पर नागरिक स्वयंसेवकों द्वारा ग्रीसिंग की जा रही है,ताकि प्रदर्शनकारियों को बैरिकेड्स पर चढ़ने से रोका जा सके।
आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में बलात्कार-हत्या मामले को लेकर आज नबान्ना तक मार्च का… pic.twitter.com/kQjUxGKese
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 27,2024
छात्र संगठनों ने विरोध प्रदर्शन के दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के दफ्तर यानी कि नबन्ना सचिवालय जाने का ऐलान किया है. कुछ देर पहले ही ममता बनर्जी का काफिला अपने घर कालीघाट से सचिवालय जाने के लिए निकला,जिसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.जिस तरह किसान आंदोलन के समय दिल्ली की सीमाओं पर बड़े-बड़े कंटेनर लगाए गए थे. उसी की तर्ज पर कोलकाता पुलिस तमाम जगहों पर बड़े-बड़े कंटेनर लगाकर सड़कों को बंद कर रही है,जिससे प्रदर्शनकारी सचिवालय तक न पहुंच सकें.
पुलिस ने आंदोलनकारियों को रोकने के लिए हावड़ा ब्रिज को बैरिकेड्स लगाकर सील कर दिया.छात्रों के विरोध-प्रदर्शन पर ड्रोन से निगरानी की जा रही है.राज्य सचिवालय नबन्ना भवन के बाहर कई लेयर सिक्योरिटी की गई है.
कोलकाता पुलिस का दावा है कि उनको जानकारी मिली है कि "नबन्नो अभिजन" का आह्वान करने वालों में से एक ने किसी फाइव स्टार होटल में एक राजनीतिक दल के नेता से मुलाकात की है. पुलिस का दावा है कि उनके पास पुलिस को बल प्रयोग के लिए उकसाने के लिए बड़े पैमाने पर अराजकता और अराजकता पैदा करने की साजिश की खुफिया जानकारी है.