केयरएज ने आगे कहा कि अदाणी पोर्ट्स द्वारा GPL में पैसा लगाकर (कंपनी की कैपिटल मैनेजमेंट फिलॉसफी के मुताबिक ही) 64% एक्सटर्नल डेट का प्री-पेमेंट कर दिया गया है.जिससे कंपनी की वित्तीय स्थिति मजबूत हुई है.
Adani Ports ने इस साल 24 मार्च को गोपालपुर पोर्ट के अधिग्रहण के लिए करार किया था.
नई दिल्ली:
रेटिंग एजेंसी CAREEDGE ने अदाणी पोर्ट्स की सब्सिडियरी गोपालपुर पोर्ट्स की रेटिंग BBB (RWP) से बढ़ाकर सीधे AA कर दी है,साथ ही आउटलुक भी स्टेबल रखा है. मतलब रेटिंग में 6 पायदान का सुधार हुआ है. इस साल 24 मार्च को ही अदाणी पोर्ट्स ने गोपालपुर पोर्ट के अधिग्रहण के लिए करार किया था.
केयरएज ने कहा है कि ये अपग्रेड अदाणी पोर्ट्स (APSEZ) की कार्यकुशलता को भी दर्शाता है,जिसने पोर्ट संचालन में बदलाव का ट्रैक रिकॉर्ड स्थापित किया है. इस रिपोर्ट में धामरा पोर्ट का उदाहरण दिया गया है,जिसका सफलतापूर्वक कायकल्प किया गया है. एजेंसी ने अदाणी पोर्ट्स के स्वामित्व के तहत GPL के ऑपरेशन और कार्गो हैंडलिंग में सुधार की ओर भी इशारा किया.
केयरएज ने आगे कहा कि अदाणी पोर्ट्स द्वारा GPL में पैसा लगाकर (कंपनी की कैपिटल मैनेजमेंट फिलॉसफी के मुताबिक ही) 64% एक्सटर्नल डेट का प्री-पेमेंट कर दिया गया है.जिससे कंपनी की वित्तीय स्थिति मजबूत हुई है.
(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited,an Adani Group Company.)