फ्रांस पहुंचने पर एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का शानदार स्वागत किया गया. वहीं एलिसी पैलेस पहुंचने पर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने गले लगातार उनका स्वागत किया.
पेरिस :
PM Modi France Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) तीन दिन के दौरे पर सोमवार को फ्रांस पहुंचे. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के न्योते पर पीएम मोदी डिनर के लिए एलिसी पैलेस पहुंचे,जहां पर मैक्रों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. इस दौरान दोनों नेताओं ने एक दूसरे को गले लगाया और डिनर के दौरान एक दूसरे से काफी बातचीत की. दोनों की यह मुलाकात भारत और फ्रांस के बीच मजबूत संबंधों को बताती हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने फ्रांस दौरे का लेकर उत्साह व्यक्त करते हुए एक्स पर लिखा,"पेरिस में अपने मित्र राष्ट्रपति मैक्रों से मिलकर खुशी हुई."
Delighted to meet my friend,President Macron in Paris. @EmmanuelMacron pic.twitter.com/ZxyziqUHGn
— Narendra Modi (@narendramodi) February 10,2025
PM @narendramodi arrived in Paris to a special welcome.
Warmly received by Minister of the Armed Forces @SebLecornu of France at the airport. pic.twitter.com/EbSRYVsWg5
— Randhir Jaiswal (@MEAIndia) February 10,2025
पीएम मोदी मैक्रॉन के साथ मार्सिले की भी यात्रा करेंगे,जहां वे अंतरराष्ट्रीय थर्मोन्यूक्लियर एक्सपेरिमेंटल रिएक्टर (ITER) परियोजना का दौरा करेंगे,जो परमाणु संलयन अनुसंधान में एक महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय सहयोग है.
PM @narendramodi interacts with President @EmmanuelMacron and USA @VP @JDVance in Paris. pic.twitter.com/FFBLCRvRoM
— PMO India (@PMOIndia) February 10,2025फ्रांस के बाद पीएम मोदी अपने दौरे के दूसरे चरण में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निमंत्रण पर अमेरिका जाएंगे. पीएम मोदी की अमेरिकी यात्रा के दौरान टेक्नोलॉजी के साथ ही रक्षा और आर्थिक विकास जैसे मुद्दों पर बातचीत होगी.