Bitcoin के दाम में भारी गिरावट, जून के बाद पहली बार 28 हजार के नीचे आया भाव

बाज़ार
Feb 27, 2024

नई दिल्लीः क्रिप्टो मार्केट में इस समय भारी टूट देखने को मिल रही है. ग्लोबल गवर्नमेंट बॉन्ड यील्ड के 15 साल के उच्च स्तर पर पहुंचने के बाद प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी में बड़ी गिरावट देखने को मिली. भारी गिरावट की वजह से दुनिया के सबसे बड़े क्रिप्टो टोकन बिटकॉइन का मूल्य करीब ढ़ाई महीने के निचले स्तर पर आ गया है.

नई दिल्लीः क्रिप्टो मार्केट में इस समय भारी टूट देखने को मिल रही है. ग्लोबल गवर्नमेंट बॉन्ड यील्ड के 15 साल के उच्च स्तर पर पहुंचने के बाद प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी में बड़ी गिरावट देखने को मिली. भारी गिरावट की वजह से दुनिया के सबसे बड़े क्रिप्टो टोकन बिटकॉइन का मूल्य करीब ढ़ाई महीने के निचले स्तर पर आ गया है. इसकी वजह ये है कि निवेशक जोखिम वाले एसेट्स पर दांव लगाने से बच रहे हैं.
Oanda के सीनियर मार्केट एनालिस्ट एडवर्ड मोया ने कहा कि बॉन्ड मार्केट पर गौर करने पर स्पष्ट हो जाता है कि क्रिप्टो के भाव में नरमी देखने को मिलेगी. उन्होंने कहा कि अगर वॉल स्ट्रीट पर निवेशक जोखिम लेने से बचते रहेंगे तो बिटकॉइन का भाव गिरकर 27,200 डॉलर के स्तर पर आ सकता है.

बिटकॉइन का भाव 28000 से नीचे आया
Bitcoin Price 4.3 फीसदी तक की गिरावट के साथ 27,699 डॉलर के स्तर पर आ गया. इस तरह बिटकॉइन का भाव 20 जून के बाद पहली बार 28,000 डॉलर के नीचे आ गया. इसके अलावा 14 जुलाई के बाद बिटकॉइन के भाव में एक दिन में आई यह सबसे बड़ी गिरावट थी.
बिटकॉइन के भाव में पहली तिमाही में 72 फीसदी का उछाल देखने को मिला था. हालांकि, मार्च के आखिर से अब तक इसमें दो फीसदी की टूट देखने को मिली है. वहीं, इंडस्ट्री से जुड़े कई तरह के स्कैंडल एवं चुनौतियों के बीच पिछले एक साल में इस क्रिप्टो टोकन में 64 फीसदी तक की टूट देखने को मिली है.

अनुशंसा करना