महिलाएं जमकर खरीद रही हैं Second Hand Car, मार्च में हुई अधिक बिक्री

बाज़ार
Apr 8, 2024

बीते कुछ सालों में सेकंड-हैंड कार मार्केट में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला है। अब इस बाजार पर आई रिपोर्ट में एक नया खुलासा हुआ है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक

Second Hand Car: बीते कुछ सालों में सेकंड-हैंड कार मार्केट में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला है। अब इस बाजार पर आई रिपोर्ट में एक नया खुलासा हुआ है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, महिलाओं में कार खरीदने की काफी दिलचस्पी देखने को मिली है। इस साल मार्च में यूज्ड कारों की बिक्री में महिलाओं की हिस्सेदारी कुल 46% थी। रिसर्च में सामने आया कि फाइनेंशियल ईयर 2024 की चौथी तिमाही में 31% की बढ़ोतरी देखी गई है।

Highlights

  • सेकंड-हैंड कार मार्केट में जबरदस्त इजाफा
  • महिलाओं में कार खरीदने की काफी दिलचस्पी
  • दिल्ली-NCR में महिलाओं ने सबसे ज्यादा सेकंड-हैंड कार खरीदी

साल 2024 के मार्च महीने में दिल्ली-NCR में महिलाओं ने सबसे ज्यादा सेकंड-हैंड कार खरीदी हैं। यहां कार खरीदने वाली महिलाओं में सबसे अधिक 48% का इजाफा देखने को मिला। दिल्ली-NCR के बाद कार खरीदने के मामले में मुंबई 46% के साथ दूसरे और बेंगलुरु 41% के साथ तीसरे नंबर पर मौजूद है। वहीं नॉन-मेट्रो शहरों की बात करें तो इसी अवधि में लखनऊ और जयपुर में महिलाओं की संख्या में 20% का इजाफा देखने को मिला है।

इन करों की अधिक डिमांड

सेकेंड हैंड कार खरीदने वालों में सबसे पसंदीदा मॉडल्स, रेनॉ क्विड, ग्रैंड-आई10 और बलेनो रही है। इस बीच 30-40 साल की उम्र वाली महिला खरीदारों के बीच ये पसंदीदा कार बनकर उभरी हैं। मार्च महीने के दौरान पेश किए गए ‘लेडी लक’ प्रमोशन में कार की खरीद पर महिलाओं को 25,000 तक की विशेष छूट दी गई थी। खुशी है कि आजकल अधिक महिलाएं अपनी बढ़ती जरूरतों को पूरा कर रही हैं, वो तेजी से सेकेंड-हैंड कार बाजार को अपना रही हैं।

महिलाओं को पसंद आ रही कार

रिपोर्ट के मुताबिक महिलाओं के बीच पुरानी कार की बिक्री में इजाफे के पीछे कई कारण हैं। इनमें प्रमुख कारण, फाइनेंशियल फैसलों को लेकर उनके बढ़ते विवेक और पर्यावरण को लेकर जागरूकता शामिल हैं। कैलेंडर वर्ष 2023 में, स्पिनी ने देखा कि 71% कॉरपोरेट में काम करने वाले प्रोफेशनल्स ने स्पिनी प्लेटफॉर्म से पुरानी कारें खरीदी हैं।

स्पिनी के खरीदारों (पुरुष और महिला दोनों) में सबसे पसंदीदा सेगमेंट कॉम्पैक्ट एसयूवी रहा है। खरीददारों में दूसरा नंबर हैचबैक और फिर सेडान का रहा है। सिर्फ स्पिनी ही नहीं पूरे देश में कॉम्पैक्ट एसयूवी कार की जबरदस्त डिमांड दर्ज हुई है। इसके चलते कंपनियां कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में एक से एक कारों को लॉन्च करती हुई दिखाई दे रही हैं।

अनुशंसा करना