संसद परिसर में बीजेपी सांसद प्रताप चंद सारंगी एक प्रदर्शन के दौरान घायल हो गए. उनका कहना है कि नेता विपक्ष राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया, वह सांसद उनके ऊपर गिर गया. इस घटना में वो घायल हो गए. आइए जानते हैं कि कौन हैं प्रताप चंद सारंगी.
नई दिल्ली:
ओडिशा के बालासोर से बीजेपी सांसद प्रताप चंद्र सारंगी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि वो संसद की सीढ़ियों पर खड़े थे,इस दौरान राहुल गांधी वहां और एक सांसद को धक्का दिया. उनका आरोप है कि राहुल गांधी ने जिस सांसद को धक्का दिया,वह उनके ऊपर गिर गया,इससे वो नीचे गिर गए. इसमें वो घायल हो गए. इस दौरान बीजेपी के सांसद मुकेश राजपूत गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें राम मनोहर लोहिया अस्पताल के आईसीयू में दाखिल कराया गया है. वो उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद से चुने गए हैं. बेहद सादगी से रहने वाले सारंगी को ओडिशा का नरेंद्र मोदी भी कहा जाता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल में उन्हें सूक्ष्म,लघु और मध्यम उद्यम और पशुपालन,डेयरी और मत्स्य पालन मंत्रालय में राज्य मंत्री बनाया गया था. वो 2024 में दूसरी बार लोकसभा का चुनाव जीते हैं.
घटना के बाद प्रताप चंद सारंगी से बातचीत करते नेता विपक्ष राहुल गांधी.
इसके बाद सारंगी समाज सेवा से जुड़ गए.अविवाहित सारंगी को अक्सर साइकिल पर घूमते हुए देखा जा सकता है.सारंगी मिट्टी से बने घर में रहते हैं.शुरुआत में वो गांवों में लोगों को राम और रामायण की कथा सुनाते थे.इस काम से सारंगी ने काफी नाम कमाया. लोग उन्हें प्यार से 'नाना' कहते हैं. उन्होंन 80 के दशक में कई एकल (एक शिक्षक वाले)विद्यालय खोले थे. ये एकल शिक्षक विद्यालय,कक्षा तीन या पांच तक के छात्रों को पढ़ाते थे. इसे उसी गांव के पढ़े-लिखे युवा चलाते थे.इन शिक्षकों का वेतन गांव में चंदा करके वसूला जाता था.
बीजेपी ने सारंगी पर 2024 के लोकसभा चुनाव में भी भरोसा जताया. सारंगी ने एक बार फिर बालासोर लोकसभा सीट से जीत दर्ज की. सारंगी ने इस मुकाबले में बीजेडी की लेखाश्री सामंतसिंघर को एक लाख 47 हजार 156 वोटों से हराया था. सारंगी को कुल 5 लाख 63 हजार 865 और सामंतसिंघर को कुल चार लाख 16 हजार 709 वोट मिले थे. सारंगी ने अपने चुनाव हलफनामे में कुल 49 लाख 60 हजार की संपत्ति की घोषणा की है. उनके ऊपर नौ आपराधिक मामले भी दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें: अमेरिका के H-1B वीजा में हुए बदलाव भारतीय छात्रों के लिए क्यों है 'गुड न्यूज',पढ़ें इससे जुड़ी हर एक बात